गुरुग्राम मे एक नामी अस्पताल मे इलाज के दौरान एयर होस्टेज से यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया हैं। जिस समय ए घटना घाटी पीड़ित मरीज वेनटीलेटर पे थी पर थीं । पुलिस मामले की जाच मे जुटी हुई हैं।

हरियाणा के गुरुग्राम से सनसनीखेज खबर सामने आई हैं। यहा एक नामी अस्पताल मे इलाज के दौरान एयर होस्टेज से यौन उत्पीड़न का चौकने वाला मामला सामने आया हैं । गुरुग्राम के अस्पताल मे 46 साल की एयर होस्टेज के साथ कथित यौन उत्पीड़न का मामला मे अस्पताल ने बयान जारी किया हैं ।

जानकारी के अनुसार,गुरुग्राम के सेक्टर -15  स्थित एक होटल मे पीडिता रुकी हुई थी । दरबारीपुर के पास उसकी एक माह की ट्रेनिंग चल रही थी । सदर थाने मे पीडिता का बयान पर अज्ञात के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कर लिया है

पुलिस के अनुसार,मूल रूप से वेस्ट बंगाल कि रहने वाली एक महिला एक कंपनी मे एयर होस्टेज हैं। वो कंपनी की ओर से प्रशिक्षण के लिय गुरुग्राम आई थी । यह सेक्टर 15 के एक होटल मे रुकने के दौरान पाँच अप्रैल को 11 बजे वह स्विंगपूल मे डूब गई थीं जिसे इलाज के लिय यह अस्पताल मे लाया गया था

Scroll to Top