वक्फ बोर्ड ने पसोंडा क्षेत्र के चार शमशान घाट पर दावा ठोका हैं । जबकि यह शमशान भूमि सरकारी जमीन पर बना हैं इतना ही नही प्रताप विहार के जी डी ए के पार्क पर भी वक्फ बोर्ड ने दावा ठोका हैं।
नगर निगम क्षेत्र के 37 सरकारी भूमि पर वक्फ बोर्ड ने कब्जा हैं इनमे ज्यादातर जमीन पर कब्रिस्तान बने हैं। संसद के दोनों सदनों मे वक्फ संसोधन कानून का बिल पेश करने से पहले प्रदेश सरकार ने वक्फ की सम्पति का सर्वे कराया । जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने इसका सर्वे किया ।

वक्फ बोर्ड का 445 सरकारी सम्पति पर कब्जा
इससे पता चला की वक्फ बोर्ड का 445 सरकारी सम्पति पर कब्जा हैं। सर्वे की रिपोर्ट शासन को भेज डी गई हैं। ज्यादातर भूमि पर ईदगाह कब्रिस्तान बने हुए हैं। यदि गाज़ियाबाद जिले की बात करे तो सिया वक्फ बोर्ड की सदर तहसील मे पाँच मोदिनगर तहसील मे एक और लोनी तहसील मे 22 संपत्तियां हैं ।
वही सुन्नी वक्फ बोर्ड की सदर तहसील मे 266,मोदिनगर तहसील मे 372,लोनी तहसील मे 88 वक्फ संपत्तियां हैं। जिले मे 142.71 हेक्टेयर भूमि पर वक्फ का कब्जा हैं ।