एलोन मस्क की कंपनी टेसल का शेयर का बुरा हाल हैं, बीते कारोबारी दिन से टेसल का शेयर 15 फिसिद से ज्यादा टूट हैं। इस बीच महज 24 घंटे मे दुनिया का सबसे अमीर इंसान की संपती मे 2.5 लाख करोड़ की गिरावट आई हैं। पिछले कुछ दिन से शेयर मार्केट मे भारी मंदी के चलते एलोन मस्क की संपती मे लगातार गिरावट देखने को मिल रही हैं ।
us स्टॉक मार्केट मे उथल पुथल की वजह से इलेक्ट्रिक कर कंपनी टेसला के शेयर अपने हाइ लेवल से 53% टूट चुका हैं । एलोन मस्क की मार्केट कप पर नजर डाले तो इसमे 130 अरब डॉलर की गिरावट आई हैं ।

24 घंटे मे 2.5 लाख करोड़ घटी नेटवर्थ
टेसल के शेयर क्रेश होने का असर एलोन मस्क के नेट वर्थ मे भी देखने को मिल हैं । जो 29 अरब डॉलर घट कर 301 अरब डॉलर रह गया हैं ।