ए सी पी नन्दग्राम पूनम मिश्रा ने बताया की राधा कुंज निवासी कुलदीप त्यागी (47) और उनकी पत्नी अंशु त्यागी (45) का शव कमरे मे मिले हैं, अंशु त्यागी के माथे मे गोली लगी थी और कुलदीप त्यागी के कनपट्टी मे गोली लगी मिली हैं।

गाज़ियाबाद के नन्दग्राम के राधा कुंज कालोनी के प्रॉपर्टी डीलर कुलदीप त्यागी ने बुधवार की सुबह घर मे पहले अपनी पत्नी अंशु त्यागी के माथे मे गोली मार हत्या कर दी । इसके बाद लाइसेंसी रिवॉल्वर से अपनी कनपट्टी मे सटा कर गोली चला कर आत्मा हत्या कर लिया। पुलिस ने दंपति की शवों को पोस्टमार्टम के लिया भेज दिया हैं ।

दंपति फ़ाइल फोटो

ए सी पी नन्दग्राम पूनम मिश्रा ने बताया की राधा कुंज निवासी कुलदीप त्यागी (47) और उनकी पत्नी अंशु त्यागी (45) का शव कमरे मे मिले हैं, अंशु त्यागी के माथे मे गोली लगी थी और कुलदीप त्यागी के कनपट्टी मे गोली लगी मिली हैं।