बिहार के मुंगेर मे घायल a s i की इलाज के दौरान पटना मे मौत इस मामले मे 5 आरोपी गिरफ्तार

बिहार के मुंगेर मे 2 दिन मे 2 पुलिस वाले फिर भिड़तन्त्र के शिकार हो गए हैं भीड़ का शिकार पुलिस कर्मी संतोष सिंह की मुत्यु से पुलिस महकमे मे मातम का माहोल हैं । संतोष सिंह पर गुरुवार को भीड़ ने जानलेवा हमला किया था जिससे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी । मुंगेर के सुपरीडेंट ऑफ पुलिस सायेद इमरान ने जानकारी दी हैं की इस मामले मे 5 आरोपी की हिरासत मे लिया गया हैं ।
गुरुवार को मुंगेर के फुल्काह थाना मे तैनात संतोष सिंह पर बदमाशों ने दर दर हथियार से हमला कर दिया जिससे वो घाएल हो गए थे जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. पुलिस जाच कर रही हैं