साहिबाबाद प्रताप विहार स्थित गंगाजल का प्लांट का ट्रांस्फ़ार्म फुकने के बाद कम क्षमता का ट्रांस्फ़ार्म लगने से ज्यादातर इलाके मे गंगाजल का संकट शुरू हो गया हैं । रविवार को कही जलआपूर्ति ठप रही तो कही जरूरत के हिसाब से गंगा जल नही मिल सका इससे लोगों को दिन भर परेशानी का सामना करना पड़ा ।

वही अधिकारियो का कहना हैं की अगर फुका हुआ ट्रांस्फ़ार्म ठीक हो गया तो एक सप्ताह अगर ठीक नही हो पाया तो नया ट्रांस्फ़ार्म लाने मे कम से कम 20 दिन का समय लग सकते हैं । यानि दिन प्रति दिन गंगाजल की समस्या बढ़ती जाएगी ।

प्रताप विहार और सिद्धार्थ विहार के प्लांट से कहा कहा होता हैं गंगाजल की सप्लाइ ?

सिद्धार्थ विहार प्रताप विहार के प्लांट से आधे से ज्यादा ट्रांस हिंडन के क्षेत्र मे गंगाजल की सप्लाइ होती हैं। प्रताप विहार के प्लांट से नोएडा,इंदारपुरम,वसुंधरा,डेल्टा कालोनी,के सिवा विभिन्न इलाकों मे गंगाजल की 2 मोटोरो से 120 एम एल डी गंगाजल की आपूर्ति होती हैं।

3 दिन पहले पहले प्रताप विहार के गंगाजल प्लांट का ट्रांसफ़र्म फुक गया था उत्तर प्रदेश जल निगम के अधिकारियो ने उसके जगह नया ट्रांसफ़र्म मँगवाकर लगा दिया । लेकिन ट्रांसफ़र्म की क्षमता पहले के मुकवाले बहूत कम हैं। इससे प्लांट का केवल एक ही मोटर चल पा रही हैं। जिससे जल निगम 60 एम एल डी गंगाजल ही जल कल विभाग को दे पा रहे हैं।

जल कल विभाग को गंगाजल नही मिलने से क्षेत्र मे जरूरत के हिसाब से जल आपूर्ति नही हो प रही हैं। रविवार को कई इलाके मे एक बूँद भी पनि नही मिल पाया । इससे लोगों को चिंता सताने लगी हैं। लोगों का कहना हैं की एक तरह तो भीषण गर्मी से पसीने छूट रहे हैं दूसरी ओर अगर पनि नही मिला तो स्तिथि भयानक हो सकती हैं ।

जरूरी कार्य नही कर पाए लोग

पीने के पनि के लिया भी लोग प्लान और दुकानों पर निर्भर हैं हर परिवार को पनि की कम से कम 5 से 7 बोतल खरीदने पढ रहे हैं। इससे लोगों के महीने का बजट खराब हो रहे हैं।

Scroll to Top